गुरुवार, 9 मार्च 2023

Notepad क्या है और इसका उपयोग कैसे करें हिंदी में जानकारी - Notepad In Hindi

 

Notepad Kya Hai in Hindi

Notepad In Hindi – Notepad एक साधारण लेकिन उपयोगी Text Editor Program है जो माइकोर्सॉफ्ट विंडोज के हर संस्करण मे सम्मिलित होता है. नोटपेड यूजर्स को Plain Text Files खोलने, पढ़ने तथा बनाने में सहायता करता है. इस टेक्स्ट एडिटर में तैयार टेक्स्ट फाइल को ‘.txt‘ Extension के साथ सेव किया जाता है. नोटपेड को Richard Brodie ने बनाया था इस प्रोग्राम को आप विंडॉज पीसी में मुफ्त उपलब्ध करवाया जाता है. शुरुआत से लेकर अब तक नोटपेड में ज्यादा बदलाव भी नहीं आया है. आप Windows XP, Windows 7 तथा Windows 10 में इसकी बनावट, रुप-रंग, फंक्शन सभी समान ही पाते हैं विंडोज के अलग-अलग संस्करण के कारण केवल इस प्रोग्राम को ओपन करने का तरीका बदल सकता है और एकाध नए फीचर जोड़ने के साथ पुराने अपडेट किए गए है Notepad विंडो को कई भागों में बांटा गया है. जिन्हे आप नीचे स्क्रीनशॉट में भी देख सकते है आइए नोटपेड विंडो के प्रत्येक भाग को क्रम से जानते है.

2. Menu Bar

Menu Bar नोटपेड विंडो का दूसरा भाग है जो Title Bar के बिल्कुल नीचे होती है. इस बार मे कई विकल्प होते है जो नोटपेड में फाइल बनाते समय काम में लिए जाते है

इस बार का नोटपेड में बहुत अहमियत होती है. क्योंकि सारी Editing Tools इसी बार में होते है, जिन्हें आप Menu कहते है. इसलिए यह बार बहुत उपयोगी है

3. Status Bar

Status Bar नोटपेड विंडो का एक और भाग है जो Text Area के बिल्कुल ऊपर होती है. यह बार माउस कर्सर की स्थिति को दिखाती है

इस बार कि सहायता से कर्सर की स्थिति को आसानी से जाना जा सकता है. आप चाहे तो इस बार को छिपा (Hide) भी सकते है. और जब आप चाहे इसे दिखा (Unhide) सकते है

4. Text Area

Text area नोटपेड का सबसे मह्त्वपूर्ण भाग है. और यह नोटपेड विंडो का सबसे बडा तथा मध्य भाग होता है. इसी क्षेत्र मे Text को लिखा जाता है. नोटपेड में तैयार किए जाने वाले सभी डॉक्युमेंट्स के शब्दों को इसी Area में लिखा जाता है.

 

नोटपेड से संबंधित कुछ सामान्य सवाल-जवाब

सवाल  1: नोटपेड किसने बनाया है?

 

जवाब: नोटपेड को मूल रुप से माननीय Richard Brodie ने बनाया था. इसे पहली बार सन 1983 में रिलिज किया गया (इसी साल भारत ने क्रिकेट विश्व कप भी जीता था). मगर, इस प्रोग्राम का उपयोग विंडॉज ऑपरेटिंग़ सिस्टम के साथ किया गया. इसलिए सभी लोग माइक्रोसॉफ्ट को इस प्रोग्राम का निर्माता मानते है.

 

सवाल  2: नोटपेड और वर्डपेड में क्या अंतर होता है?

 

जवाब: नोटपेड एक साधारण टेक्स्ट एडिटर प्रोग्राम है. जिसका उपयोग प्लैन डॉक्युमेंट बनाने के लिए किया जाता है. दूसरी तरफ, वर्डपेड एक वर्ड प्रोसेसर प्रोग्राम है. जिसके द्वारा रिच टेस्क्ट डॉक्युमेंट बनाए जाते है. यानि आप इस प्रोग्राम की मदद से स्पेलिंग चैक, टेक्स्ट फॉर्मेटिंग़ आदि काम कर सकते है. जो नोटपेड में संभव नही है.

 

सवाल  3: नोटपेड का उपयोग किन-किन कामों के लिए करते हैं?

 

जवाब: आप जानते है कि नोटपेड एक साधारण टेक्स्ट एडिटर प्रोग्राम है. लेकिन इसके काम साधारण बिल्कुल भी नही लगते है. क्योंकि आप इस ट्युटोरियल को पढ रहे है ये इसी तरह के टेक्स्ट एडिटर में लिखा गया है.

 

 

जी हाँ! आपने सही पढ़ा है. इंटरनेट के माध्यम से आप जितनी भी जानकारी पढ़ते है वह लगभग नोटपेड में ही लिखे जाते है.

 

 

कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग़ के लिए भी इसी टूल का इस्तेमाल होता है. नोटपेड के उपयोग के ऊपर हमने एक पूरा चैप्टर लिखा है. जिसमें नोटपेड के बेसिक उपयोग की पूरी जानकारी दी गई है.

 

इसे पढे: नोटपेड के बेसिक उपयोग

 

Ad 1fotech

सवाल  4: नोटपेड कम्प्यूटर में कहाँ होता है?

 

जवाब: नोटपेड आपके कम्प्यूटर में पहले से ही इंस्टॉल होता है. इसे अलग से इंस्टॉल करने की जरूरत नही रहती है. लेकिन, नए यूजर्स इसे ढूँढ़ नही पाते है. इसलिए वे सोचते है कि उनके कम्प्यूटर में नोटपेड नही है.

 

आप नोटपेड को अपने कम्प्यूटर में कुछ ही क्लिक्स में ढूँढ सकते है. इसके लिए आप हमारे नोटपेड कैसे ओपन करते है? इस ट्युटोरियल को पढे. जो नीचे ट्युटोरियल सूची में दिया गया है.

 

 

सवाल  5: नोटपेड फाइल में पिक्चर एड कर सकते है क्या?

 

 

जवाब: नोटपेड फाइल में आप किसी भी प्रकार का ग्राफिक इंसर्ट नही कर सकते है. क्योंकि यह सिर्फ टेक्स्ट एडिट कर सकता है. ग्राफिक्स नही.

 

सवाल  6: नोटपेड कैसे सीखें?

 

जवाब: अब सबसे काम का सवाल आया है कि मैं नोटपेड चलाना कैसे सीखू?

 

आप नोटपेड चलाना खुद सीख सकते है. इसके बहुत तरीके है. मैं आपको नीचे प्रचलित तरीकों के बारे में बता रहा हूँ.

 

हमारे नोटपेड ट्युटोरियल पढ़े सबसे पहला और आसान तरीका तो यही है. आप TutorialPandit.com पर उपलब्ध Free Notepad Tutorials in Hindi को पढे. हमने स्टेप-बाई-स्टेप तरीके से एक-एक ट्युटोरियल को तैयार किया है. और बिल्कुल सरल भाषा में स्क्रीनशॉट के साथ तैयार किया है. ताकि आप एक-एक चीज को समझ सके.

किताब खरिदें आप बाजार से नोटपेड सिखाने वाली किताब भी खरिद सकते है. जिससे आपको घर बैठे-बैठे ही नोटपेड सीखने में मदद मिलेगी.

युट्यूब विडियों देखकर सीखे आजकल युट्यूब पर मुफ्त ज्ञान की बाढ़ सी आई हुई है. इसलिए आप भी अपने लिए इस बाढ से शुद्ध और सही ज्ञान बटोर सकते है तो बटोर लें. आपको नोटपेड के बहुत सारे फ्री लेसन मिल जाएंग़े. जिनकी मदद से आप बेसिक नोटपेड की ट्रैनिग ले सकते है. लेकिन, क्वालिटी की गारंटी मैं नही लूंगा.

कम्प्यूटर इंस्टीट्युट जॉइन करें यदि आपके नजदीक कोई कम्प्यूटर सेंटर उपलब्ध है तो आप यहाँ से बेसिक कम्प्यूटर कोर्स जॉइन कर सकते है. जिसके माध्यम से आपको कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी सिखाई जाएगी.

ध्यान से पढ़ों आप ध्यान एप के माध्यम से भी घर बैठे-बैठे नोटपैड सीख सकते हैं. इस एप पर डिजिटल लिटरेसी कोर्स उपलब्ध करवाया गया है. उस कोर्स में नोटपैड के बारे में स्पेशल मॉड्यूल मौजूद है.

आपने क्या सीखा

इस लेख में आपने Notepad के बारे में जाना है. नोटपेड क्या होता हैऔर आप Notepad Window से भी परिचित हो गए है. साथ में नोटपेड से संबंधित कुछ सवालों के जवाब भी आपको उपलब्ध करवाएं गए है.

हमे उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आएगा और आपके लिए उपयोगी साबित होगा. इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें तथा कोई सवाल हो तो उसे कमेंट करके पूछ सकते है.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑनलाइन टेस्ट के नियम और शर्ते

👉जरुरी दिशा निर्देश शर्मा कंप्यूटर👈 1. छात्रों को ऑनलाइन टेस्ट के लिए अपने पंजीकृत ईमेल आईडी के साथ उनके पासवर्ड को प्रवेश करना होगा। 2....